इटारसी। विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी द्वारा 35 वे वर्ष में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह हेतु प्रस्ताव 25 अगस्त तक आमंत्रित किए हैं। उक्त आशय की जानकारी समिति अध्यक्ष रमेश के साहू एडवोकेट ने दी। पत्रकार प्रमोद पगारे द्वारा स्थापित सरस्वती पुत्र सम्मान से प्रारंभ शिक्षक सम्मान समारोह अब राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुका है। इसमें 31 सम्मान प्रदान किए जाते हैं जिसमें देशभर से सैकड़ों प्राप्त प्रस्तावों में से चयन समिति द्वारा चयन किया जाता है, जो गोपनीय होता है। पूर्व मंत्री एवं संरक्षक विजय दुबे काकू भाई ने 35 वर्षों तक निरंतर समारोह में उपस्थिति दर्ज करा कर रिकॉर्ड दर्ज किया है। समिति सचिव विनीत चौकसे ने बताया कि शिक्षक सम्मान समारोह हेतु 25 अगस्त तक फार्म जमा कराए जा सकते हैं। फार्मं narmadanchal.com से डाउनलोड कर सकते हैं, या साहू ला चेंबर एवं निवेदन प्रिंटर्स इटारसी से प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवक्ता मनीष सिंह ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर 19 को इटारसी नगर में आयोजित किया जाएगा।