होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले सभी नगरीय निकायो में हाउस किपर कम कुक के प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे। नगरपालिका होशंगाबाद में 110, इटारसी में 110, सिवनीमालवा में 80, पिपरिया में 80, सोहागपुर में 60, बाबई मे 60, बनखेडी में 50 तथा पंचमढी मे 50 हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस संबंध मे डिप्टी कलेक्टर तथा प्रभारी परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण मनोज उपाध्याय ने बताया कि प्रशिक्षण मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास मिशन से अधिकृत एजेसी अथवा स्वायत संस्थाओ द्वारा दिया जायेगा। इसके लिये शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डो मे पात्र संस्थाएं 28 जुलाई तक जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय अपने प्रस्ताव कार्यालयीन समय मे प्रस्तुत कर सकती है। प्रशिक्षण के संबंध में अन्य जानकारियां वेबसाईट ध्र्ध्र्ध्र्.थ्र्द्रद्वद्धडठ्ठद.ढ़दृध्.त्द से प्राप्त की जा सकती है। समय सीमा के बाद प्राप्त प्रस्तावो पर विचार नही किया जायेगा।