सभी पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र मिले : कलेक्टर

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh, Collector Hoshangabad) ने कहा कि सभी जिला अधिकारी/कार्यालय प्रमुख शासन द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं, हितग्राही मूलक प्रकरणो, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति एवं अन्य कार्यालयीन प्रकरणो का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराएं। किसी भी स्तर पर कोई भी प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समयसीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर जीपी माली (District Panchayat CEO Manoj Sariyam, Additional Collector GP Mali) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने समयसीमा, सीएम हैल्प लाइन, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन अदि प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर सहायक संचालक मत्स्य विभाग को एक दिन के अवैतनिक करने, कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। सीएम हैल्पलाइन, समयसीमा के प्रकरणो के निराकरण में न्यून प्रगति पर संबंधित कार्यालय प्रमुखो से स्पष्टीकरण, अमान्य, निरस्त वनाधिकार दावों के सत्यापन की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिये। सभी कोविड केयर सेंटर व क्वारेंटाइन सेंटर में मरीजों की सुविधाओं हेतु समुचित व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!