इटारसी।बसंत पंचमी के अवसर पर मालवीगंज स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बसंत पंचमी महोत्सव एवं विद्या की देवी माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापना समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जायेगा।
प्राचार्य शिवराज चौधरी ने बताया कि हिंदू धर्म के अनुसार मां सरस्वती जी की प्रतिमा और चित्र सदैव विद्या हेतु प्रेरणा का स्रोत रहती है। इसी उद्देश्य से सरस्वती विद्यालय में भव्य सरस्वती मंदिर निर्माण कर प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थी, आचार्य, शिक्षिकाएं एवं सरस्वती शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।