इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज संगठन जिला होशंगाबाद द्वारा अक्षय तृतीया पर किए जाने वाले सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन को लेकर संगठन पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे जा रहे हैं।
ग्राम व्यावरा पहुंचे जिला पंचायत एवं चौरिया कुर्मी समाज के अध्यक्ष कुशल पटेल ने सरपंच राकेश चौधरी के निवास पर सामाजिकजनों से मुलाकात कर उनकी सभी को अलग-अलग दायित्व सौंपे। अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में हमें घर-घर जनसंपर्क करना होगा। इस दौरान चुनाव आचार संहिता का ध्यान भी रखना होगा। इस मुलाकात के दौरान वरिष्ठ सदस्य शंकरलाल चौरे, मोहन झलिया, चंद्रगोपाल मलैया, बहादुर चौधरी, भगवती प्रसाद चौरे, शिवजी पटेल, नवल पटेल, मनोज चौधरी, अरुण पटेल, अशोक चौरे, राममोहन मलैया, शिवशंकर झलिया, श्याम चौरे, श्रवण पटेल, लक्ष्मीनारायण चौधरी एवं ग्राम पंचायत व्यावरा के उपसरपंच रोहित चौरे आदि उपस्थित थे। प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि आगामी 20 मार्च को एक बड़ी बैठक ग्राम ब्यावरा में ही होगी।