सीएंडडब्ल्यू ने रेल कर्मचारियों को सम्मान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कैरिज एवं वैगन विभाग इटारसी द्वारा एक अद्भुत पहल करते हुए कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें लगभग सवा सौ रेल कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया एवं मनोबल बढ़ाया।
कैरिज एवं वैगन विभाग ने वर्ष 2019-20 से बीओएक्सएन एवं बीओएक्सएनएचएल (स्टेन्लेस स्टील) प्रकार के वैगन का एनपीओएच जैसे भारी मरम्मत का अतिरिक्त कार्य प्रारंभ किया। इससे पहले ऐसे वैगन कोटा या झांसी जैसे वर्कशाप भेजे जाते थे जिनकी मरम्मत में बहुत अधिक समय लगता था एवं वो वैगन रेल संचालन हेतु उपलब्ध नहीं हो पाते थे। कैरिज एवं वैगन विभाग इटारसी ने पहल करके आरओएच एवं असामयिक मरम्मतों के अतिरिक्त एनपीओएच मरम्मत के औसतन 20 वैगन प्रति माह तैयार कर रेल परिचालन हेतु शीघ्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे रेल राजस्व में सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस उपलब्धि को देखते हुए कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने एवं आभार प्रकट करने हेतु अजय कुमार ताम्रकार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर भोपाल के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम आयोजित कर कर्मचारियों का सम्मान किया। इस अवसर पर हरिनारायण सिंह, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर इटारसी एवं वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर सतीश सिन्हा भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों के अभूतपूर्व सहयोग को सराहा गया। ऐसे कर्मचारियों का भी सम्मान किया जिन्हें इससे पहले कभी भी कोई पुरस्कार प्रदान नहीं किया। वर्तमान में कैरिज एवं वैगन विभाग इटारसी द्वारा कटनी से भेजे गए वैगन का भी आरओएच एवं एनपीओएच जैसे भारी मरम्मत के कार्य किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!