इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन ने नगरपालिका इटारसी के सहयोग से गांधी वाचनालय में शिविर लगाकर प्रात: 10 बजे से स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु निशुल्क होम्योपैथी दवा पिलाई साथ ही दो दिन की दवा भी वितरित की गई। क्लब अध्यक्ष लायन अयूब खान के नेतृत्व में क्लब के ही स्वास्थ्य सभापति होम्योपैथी डॉ लायन राजेश गुप्ता एवं डॉ लायन मनीषा गुप्ता ने नगर के सैंकड़ों लोगों को स्वाइन फ्लू से बचाव की दवा वितरित की। इस अवसर पर लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन के सचिव लायन रमाकांत सैनी, कोषाध्यक्ष लायन सर्वजीत सिंह सैनी, उपाध्यक्ष द्वय नीलम गांधी एवं धर्मवीर सैनी, वरिष्ठ लायन रहीश जुनेजा, रवि अठोत्रा, भारतभूषण आर गांधी, मनोज गालर, संजय गोठी, अविनेश तिवारी, प्रभुदास पटेल, मनोज गुप्ता, इदरीस खान एवं अनिल दुसाने ने भी इस शिविर में आये लोगों को दवा वितरित की तथा स्वाइन फ्लू के लक्षणों की पहचान बतायी।