होशंगाबाद। नगरपालिका द्वारा निर्मित सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से पांच दिनों तक होली के रंग मतदाताओं के संग में अनेक लोगों को सेल की टीम ने जागरूक किया।
समन्वयक पीआरओ प्रदीप मिश्रा और प्रभारी हरीश गोस्वामी, दुर्गेश सोनिया, सुनील राठौर लोगों के पास पहुंचे उन्होंने मतदान अवश्य करने की बात की और शपथ भी दिलाई।
समन्वय नपा पीआरओ श्री मिश्रा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सीएमओ प्रभातसिंह के निर्देश पर मतदान अधिक से अधिक हो और मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया सेल द्वारा नगर के कौने कौने में पहुंचकर लोगों मतदान का महत्व बताया जा रहा है। लोग भी प्रेरित हो रहे और साथ ही मतदान करने का संकल्प ले रहे हैं।