11 केवी पर पेड़ गिरा, कई गांवों की बिजली गुल

11 केवी पर पेड़ गिरा, कई गांवों की बिजली गुल

इटारसी। सोमवार को सुबह जब लोग अलसाए से, बिस्तर छोड़ रहे थे, अचानक पथरोटा से बिजली की सप्लाई बंद हो गई। जो लोग कुछ देर और सोने का विचार कर रहे थे, उन्हें बिस्तर छोडऩा पड़ा लेकिन, एक बड़ी दिक्कत उन लोगों को हुई जिन्हें सुबह जल्दी काम पर जाना होता है। बिजली नहीं मिलने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई और लोगों के घर पानी नहीं भरा जा सका। यह सारा घटनाक्रम है, इटारसी, नयायार्ड के अलावा एक दर्जन से अधिक गांवों का। सुबह करीब 6 बजे पथरोटा से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। कारण, वहां 11 केवी लाइन पर कोई पेड़ गिरना बताया जा रहा है जिससे एक ट्रांसफार्मर भी बंद हो गया।
पथरोटा में पेड़ गिरने से दर्जनों गांवों में बिजली बंद हो गई। सुबह-सुबह जब लोग नींद में थे, बिजली बंद हुई और पंखे, कूलरों के बंद हो जाने से गर्मी के कारण लोगों को बिस्तर छोडऩा ही पड़ा। गर्मी का सीज़न जहां इनसान के लिए परेशानी का सबब लेकर आया तो बिजली के फाल्ट ने इस परेशानी को और भी बढ़ाना शुरु कर दिया है। वैसे ही ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में 24 घंटे तथा खेती के लिये कम से कम 10 घंटे बिजली देने की योजना फ्लाप हो रही है। बिजली के इस संकट और लगातार बिजली के फाल्ट से जमानी, तीखड़ भट्टी, मेहरागांव, धुरपन, भीलाखेड़ी, नयायार्ड, तरोंदा सहित दर्जनों गांव के लोग सर्वाधिक परेशान तो हैं। सोमवार की सुबह फिर उनकी परेशानी बढ़ाने वाली साबित हुई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!