होशंगाबाद। यदि आपके ऊपर बिजली विभाग (electricity department) का बकाया है, तो सावधान! उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आपके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। बिजली कंपनी ने तीन दिनों में होशंगाबाद नगर के बड़े बकायादारों से लाखों रुपए की राशि वसूली है। बकाया वसूली अभियान (arrears recovery Campaign) में विभाग रसूखदारों को भी नहीं छोडऩे वाला है। इसे अलावा विद्युत चोरी के प्रकरण भी बनाये जा रहे हैं। यह अभियान संपूर्ण जिले में जारी है।
उप महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी होशंगाबाद अंकुर मिश्रा ने बताया है कि होशंगाबाद शहर अंतर्गत विगत तीन दिनों में रूप सिंह मीना के घरेलू कनेक्शन पर बकाया राशि 52715 रुपए, विशाल रोसैया पर बकाया राशि 63885 रुपए, गणेशराम मेहरा पर 41312 रुपए, उमेश प्रसाद पांडे पर 45767 रुपए द्वारा भुगतान न किये जाने पर उनके परिसर को सील करने की कार्यवाही की गई। इसी तरह से योगेश पांडे के घरेलू कनेक्शन पर बकाया राशि 1 लाख 16 हजार 164 रुपए पर परिसर सील करने की कार्रवाई के दौरान संबंधित ने मौके पर ही 50 हजार रुपए का भुगतान किया एवं शेष राशि 7 दिन की समयावधि में जमा कराने की बात कही। शहरी क्षेत्र में विगत सप्ताह विद्युत चोरी एवं दुरुपयोग के 14 प्रकरण दर्ज किये हैं। उन्होंने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से कहा है कि वे स्वीकृत टैरिफ व प्रयोजन के आधार पर ही विद्युत का उपयोग करें एवं विद्युत देयकों का समयसीमा में भुगतान करें, अन्यथा परिसर सील करने की कार्यवाही की जाएगी। यह अभियान जारी रहेगा।