इटारसी/होशंगाबाद। जिले में आज कोरोना वायरस (Corona) से संक्रमित कुल पंद्रह मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 7 मरीज होशंगाबाद (Hoshangabad), 5 इटारसी (Itarsi) में तथा पिपरिया (Pipariya), सोहागपुर (Sohagpur) और बाबई (Babai) में एक-एक मरीज मिला है। जहां भी नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं, नगर पालिका ने वहां सेनेटाइजर का छिड़काव किया है।
आज जिले में कुल 267 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव (Corona Negative Report) रही है और 9 मरीजों को डिस्चार्ज कर उनके घर भेजा गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 11,375 सेंपल लिये जा चुके हैं और 10,512 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। आज भी कुल 286 सेंपल एकत्र करके जांच के लिए भोपाल भेजे गये हैं। अभी 863 सेंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक भेजे गये सेंपल में से 9513 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जिले में अब तक 588 पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 453 स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं और 21 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। भेजे गये सेंपल में से 499 किसी न किसी कारण से रिजेक्ट हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस में से 74 मरीजों का जिले में और 40 का जिले से बाहर उपचार चल रहा है।
इटारसी (Itarsi) में मिले पांच
इटारसी के मालवीयगंज (Malviyaganj), पुरानी इटारसी, पंजाबी मोहल्ला तथा वेंकटेशनगर में मरीज मिले हैं। प्रशासन ने शहर से आठ कंटेन्मेंट जोन समाप्त भी किये हैं। सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Superintendent of Civil Hospital, Dr. AK Shivani) ने बताया कि पांच पॉजिटिव में दो मालवीयगंज से, पंजाबी मोहल्ला, वेंकटेशनगर और पुरानी इटारसी में देवल मंदिर के पास का एक-एक मरीज है।
इधर प्रशासन ने निरंतर दो सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिलने और इन क्षेत्रों के पॉजिटिव मरीजों के सारे संपर्कों का 14 दिन तक फालोअप पूर्ण कर लेने पर आठ कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone ) खत्म करके वहां कंटेन्मेंट प्लान और गतिविधियां बंद कर दी है। आज हाउसिंग बोर्ड कालोनी दक्षिणी भाग पुरानी इटारसी, पुरानी ज्ञान ज्योति कोचिंग के पीछे बूढ़ी माता मंदिर रोड मालवीयगंज, शनि मंदिर के पास पुरानी इटारसी, एवं चौरे एसटीडी वाली गली नरेन्द्र नगर, वार्ड क्रमांक 14 पटेल मोहल्ला ग्राम सोनासांवरी, बिन्द्रा विला सूरजगंज, एवं बैंक कालोनी के कंटेन्मेंट जोन खत्म कर दिये हैं।
ये नये कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone) बने
इटारसी में आज आठ नये कंटेन्मेंट जोन बनाये गये हैं। इनमें जेएम कम्प्यूटर वाली गली बंगाली कालोनी, पंजाबी मोहल्ला पाली भाटिया के घर के पास, एफसीआई की दीवार के पास वेंकटेशनगर, गोंडी मोहल्ला पुरानी इटारसी, पाराशर घोड़ेवाले की गली तक्षशिला स्कूल के पास मालवीयगंज, बूढ़ी माता मंदिर के पास सुभाष बाथरी के मकान में मालवीयगंज, डॉ. अरुण शिवानी के घर के सामने अस्पताल परिसर, मजदूर चौराह मालवीयगंज।