गर्मी में पानी की कमी न हो इसलिए खोदे जाएंगे 15 टयूबवेल

गर्मी में पानी की कमी न हो इसलिए खोदे जाएंगे 15 टयूबवेल

अभी से जनता की चिंता कर रहे हैं विधायक

इटारसी। आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने क्षेत्र की जनता की चिंता शुरू कर दी है। गर्मी के मौसम में जनता को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पडे़ इसलिए विधायक निधि से आधे शहर में टयूबवेल खनन और पानी सप्‍लाई के लिए पानी के टैंकर खरीदने विधायक निधि से राशि स्‍वीकृत की है। शहर के 15 वार्डों में टयूबवेल उत्‍खनन कराए जाएंगे।

विधायक डॉ.शर्मा ने विधायक निधि से राशि स्‍वीकृत की थी। अब इन वार्डों में टयूबवेल खनन का काम शुरू हो जाएगा और गर्मी में इन टयूबवेल से पानी की सप्‍लाई भी शुरू हो जाएगी।

इन वार्डो में होंगे टयूबवेल खनन

शहर के वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 8, वार्ड नंबर 12, वार्ड नंबर 17, वार्ड नंबर 19, वार्ड नंबर 22, वार्ड नंबर 23, वार्ड नंबर 24, वार्ड नंबर 25, वार्ड नंबर 33, में टयूबवेल उत्‍खनन किए जाएंगे। इसके लिए 15 लाख रुपए की राशि स्‍वीकृत की है। टयूबवेल खनन के लिए नगर पालिका को कार्यएजेंसी बनाया गया है।

पानी सप्‍लाई के लिए 4 टैंकर गर्मी के मौसम में नगर पालिका पर पानी सप्‍लाई का दबाव रहता है। ऐसे में पानी के टैंकरों की कमी हो जाती होती है। इसे देखते हुए नगर पालिका को चार टैंकर खरीदी के लिए विधायक निधि से 6 लाख रुपए स्‍वीकृत किए गए हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!