नर्मदापुरम। आबकारी विभाग ने माखननगर रोड पर एक यात्री बस से ले जायी जा रही दो पेटी बीयर और एक पेटी देसी शराब जब्त की कर आरोपी संतोष पिता सेवाराम योगी 35 वर्ष, निवासी बालागंज को गिरफ्तार किया है।
आबकारी विभाग को निरंतर सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि नर्मदापुरम शहर में इटारसी, भोपाल एवं अन्य जगहों से यात्री बस में परिवहन कर शराब लाई जा रही है। आज कार्यवाही उपरांत बस के ड्राइवर एवं कंडक्टर को समझाइश दी कि भविष्य में संदिग्ध यात्रियों पर नजर रखते हुए किसी भी प्रकार की अवैध शराब की परिवहन की संभावना पाए जाने पर तत्काल विभाग को सूचित करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। आज जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 8500 रुपए है।