इटारसी। बिजली कंपनी द्वारा शुक्रवार 22 मई को 33 केवी बूढ़ी माता लाइन का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान बूढ़ी माता सब स्टेशन, न्यास सब स्टेशन और एलकेजी सब स्टेशन सुबह 10 से 3 बजे तक बंद रहेंगे।
इस कार्य के चलते मालवीयगंज, गांधीनगर, नाला मोहल्ला, बैंक कालोनी, सूरजगंज, सोनासांवरी नाका, गणेशनगर, एलआईसी आफिस क्षेत्र, सिंधी कालोनी, नवमी, तेरहवी लाइन एरिया बंद रहेगा। कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि इसके अलावा ग्राम सोनासांवरी, साकेत गांव के साथ ही सरकारी अस्पताल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित रहेगी।