बच्चों ने भेजे ‘सतत जीवन के लिए विज्ञान’ विषय पर प्रोजेक्ट

Post by: Poonam Soni

29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन

इटारसी। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली एवं साइंस सेंटर ग्वालियर मध्यप्रदेश द्वारा 29 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय उमा विद्यालय मेहरागांव में किया। उद्घाटन सत्र में सभी अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। संचालन भुवनेश्वर प्रसाद दुबे (Steering Bhuvneshwar Prasad Dubey) ने किया। जिला समन्वयक बीएल मलैया (District Coordinator BL Malaiya) ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार इंगले (District Education Officer Arun Kumar Ingle) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कार्यक्रम हो रहा है। इस वर्ष 74 स्कूलों के 450 से अधिक परियोजनाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस वर्ष का मुख्य विषय ‘सतत जीवन के लिए विज्ञान’ है। इसमें 10 से 17 वर्ष आयु समूह के बाल वैज्ञानिक भाग लेते हैं। बाल वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर पीपीटी एवं उनके वीडियो प्रेजेंटेशन भेजे जिनका मूल्यांकन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शासकीय शाला मेहरागांव के आरके कीर ने कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने एवं अनुसंधानात्मक सोच विकसित करने छात्रों को अधिक से अधिक सहभागिता करना चाहिए।

मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार कल्याण परिषद एवं जिला अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिव भारद्वाज (District President Private School Association Shiv Bhardwaj) ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपनी बुद्धि और ज्ञान का विकास करने तथा बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान से जुडऩे की ललक बढे, भविष्य में वैज्ञानिक बनने की दिशा में अनुसंधान करने प्रेरित हो सकें। विशिष्ट अतिथि नारायण प्रसाद चौधरी विकास खंड विज्ञान अधिकारी एवं प्राचार्य ने बाल वैज्ञानिकों को परियोजनाओं का अवलोकन कर विज्ञान की गतिविधियों में सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया। सह समन्वयक जीपी शर्मा (Co-Coordinator GP Sharma) ने बताया कि राज्य स्तरीय आयोजन दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में वर्चुअल होगा। लोकेंद्र साहू, शाला प्राचार्य प्रमोद दुबे एवं स्टाफ उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन भगवती प्रसाद चौरे ने किया।

अनन्या अवस्थी टैगोर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी मालवा, निखिल सोनी, काजल चौरे गुरु नानक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल इटारसी, सम्यक जैन रेनबो पब्लिक हायर सैकेंडरी स्कूल इटारसी, शेख साहिन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जमानी, हरिओम खंडावत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मेहरागांव।

Leave a Comment

error: Content is protected !!