रविवार, जून 2, 2024

LATEST NEWS

Related Posts

300 ग्राम महुआ, 45 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त

बनखेड़ी। अवैध मदिरा पर अंकुश लगाए जाने पर आबकारी विभाग की तापरतोड कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग ने पिपरिया और थाना बनखेड़ी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी होशंगाबाद और एसडीओपी पिपरिया के मार्गदर्शन में बनखेड़ी के विभिन्न ग्रामों में दबिश दी गई और ग्रामीण क्षेत्र के खेत खलिहानों में तलाशी ली गई। उक्त कार्रवाई जूनापानी टोला, कामती जुन्हैटा, हर्राढाना और वाचावानी में की गई। जिसमें आबकारी अधिनियम अन्तर्गत 10 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इस दौरान आबकारी उप निरीक्षक नीलेश पवार द्वारा बताया गया कि धारा 34 के तहत हेमा मंगल ठाकुर, सन्नो बाई, श्रीराम रज्जड़, गुड्डी बाई गुलकज, बसोड़ी लाल विश्राम कुमरे, राकेश सुखराम ठाकुर, शैलेन्द्रबट्टू ठाकुर, मंगनी बाई, मानसिंह ठाकुर को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूरी कार्यवाही में 300 किग्रा महुआ लाहन और 45 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई। जिसका अनुमानित मुल्य 21750 रूपए है।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

TECHNOLOGY

error: Content is protected !!