हेलीकॉप्टर से बुधनी आये रेमडेसिविर इंजेक्शन
राज्य शासन द्वारा अत्यावश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी
होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु अत्यावश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। 18 अप्रैल रविवार को शाम करीब 6:30 बजे राज्य शासन के हेलीकॉप्टर द्वारा होशंगाबाद जिले के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) के 4 बॉक्स बुधनी स्थित ट्राइडेंट के हेलीपैड पहुंचे।
शासकीय हेलीकॉप्टर से ट्राइडेंट बुधनी के हेलीपैड पहुँची रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप को विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh), जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड (District Vaccination Officer Dr. Nalini Gaur), फूड एवं ड्रग इंस्पेक्टर कुजूर (Food and Drug Inspector Kujur) ने प्राप्त किया। इस अवसर नायब तहसीलदार ललित सोनी (Lalit Soni), थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान (Station Incharge Santosh Singh Chauhan) भी मौजूद थे। सीएमएचओं डॉ. कौशल ने बताया कि होशंगाबाद को रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 4 बॉक्स प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु रेमडेसिविर इंजेक्शन का बेहतर प्रबंधन एवं उपयोग किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं अत्यावश्यक संसाधनों की निरंतर आपूर्ति के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।