इटारसी। ग्राम पांडुखेड़ी स्थित एक खेत से अज्ञात चोर ने बीस बोरी पोटास (potas) और बीस बोरी डीएपी (DAP) खाद चोरी करके ले गये हैं। घटना की शिकायत पथरोटा पुलिस थाने में करायी गयी है। चोरी गयी खाद की कीमत करीब 42 हजार रूपए बतायी जा रही है। पथरोटा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पथरोटा के रावत मोहल्ला निवासी रामस्वरूप (Ramswaroop) पिता भगवानदीन रावत (Bhagwandeen Rawat) 65 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनके पांडुखेड़ी स्थित खेत से 8 अगस्त की शाम 6ः30 बजे से 10 अगस्त को सुबह 8 बजे के मध्य खाद की बोरियां चोर ले गया है।