इटारसी। पारदर्शिता के साथ मानव सेवा ही धर्म है को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन Lions Club Itarsi Sudarshan ने वृद्धजनों को भोजन कराया। न्यास कॉलोनी Trust colony स्थित वृद्ध आश्रम old age home में वृद्धजनों elderly से मुलाकात की। रमाकांत सैनी Ramakant Saini ने बताया कि यह उन्होंनें अपने ससुर की स्मृति में किया। इस मौके पर लायन रहीस जुनेजा, लायन अयूब खान, लायन भारती सिंह, लायन रमाकांत सैनी, लायन चंद्रशेखर दास महंत, लायन जयश्री महंत, लायन जीत सैनी, दमयंती सैनी, लायन सर्वजीत सिंह सैनी उपस्थित रहे।