डेढ़ दर्जन जुआरियों से 82,040 रुपए जब्त

Post by: Poonam Soni

Updated on:

जुआ एक्ट के साथ बिना मास्क का प्रकरण भी पंजीबद्ध

होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस (Kotwali police) ने राजमहल होटल इतवारा बाजार से डेढ़ दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार (Arrest) कर उनसे 82,040 रुपए जब्त किये, साथ ही उन पर बिना मास्क पहने (Without Mask), एक साथ एक कमरे में बैठकर धूम्रपान करने का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होटल राजमहल इतवारा बाजार में जुआ खेल रहे सतीश राठौर, राहुल यादव, दीपक राजपूत, लक्ष्मी प्रसाद, राजू चौहान, नवाब खान, रजनीश गिरि, मनीष सोनी, भगवान सिंह, दिलीप सिंह चौहान, प्रदीपक कहार, अजय राजपूत, विजय गौर, गोलू यादव, आमीन खान, दीपक राजपूत, संजय पवार खिम थापा को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध जुआ एक्ट के प्रकरण के अलावा बिना मास्क लगाए एक ही कमरे में एकसाथ बैठकर धूम्रपान करने पर भी धारा 188, 269,270 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

हनुमान मंदिर के पास से आधा दर्जन जुआरी पकड़े
बाबई पुलिस ने ग्राम शुक्करवाड़ा के हनुमान मंदिर के पास से भी आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इन जुआरियों के पास से ताश की गड्डी के साथ ही 3700 रुपए भी जब्त किये हैं। पकड़े गये जुआरियों में मुकेश पिता रामचरण वर्मा 41 साल, विष्णु पिता फूलचंद मेहरा 50 वर्ष, बलवान पिता धरकपाल सिंह राजपूत 28 वर्ष, पंकज पिता मूलचंद गौर 23 साल, नन्दू पिता भैयालाल गौर 26 वर्ष और छन्नू पिता रामभरोस गौर 40 वर्ष शामिल हैं। ये सभी शुक्करवाड़ा के रहने वाले हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!