इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के परिजनों की ओर से आज सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के अधीक्षक को कोरोना मरीजों के उपचार के दौरान लगने वाली सामग्री प्रदान की। पिछले दिनों इसकी घोषणा की गई थी। इस सामग्री में ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, ग्लुकोमीटर, एन-95 मास्क, सर्जिकल मास्क, ग्लब्स, नेबूलाइजर, स्टीम मशीन, फेसशील्ड, पीपीई किट, आक्सीजन फ्लोमीटर जैसी चीजें शामिल हैं। इस विषय में डॉ.शर्मा ने बताया कि इनमें आधी सामग्री सिविल अस्पताल इटारसी में और आधी कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में उपयोग की जाएगी। आज उन्होंने सीसीसी पवारखेड़ा का भी निरीक्षण किया। यहां वर्तमान में 35 मरीज भर्ती हैं। यह सौ बिस्तरों का कोविड देखभाल केन्द्र है, जिसमें आठ आक्सीजन युक्त पलंग हैं। पुलिस चौकी, नगर पालिका की हेल्प डेस्क, डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद है।