राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में दोषियों को फांसी की मांग
इटारसी। आदिवासी छात्र संगठन एवं समस्त आदिवासी समाज संगठन की ओर से एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति एवं राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन के नाम एक ज्ञापन सौंपकर 13 मई को देवास जिले के नेमावर में हुए कुकृत्य के आरोपियों के लिए फांसी की मांग की गयी। आदिवासी छात्र संगठन जिला उपाध्यक्ष रजत मर्सकोले के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून की मांग की गई जिसमें समस्त आदिवासी समाज संगठन के लोग उपस्थित हुए।
इस दौरान आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आकाश कुशराम, वरिष्ठ अधिवक्ता पारस जैन, कांग्रेस प्रदेश सेवादल सचिव अवध पांडेय, अनूप गांचले, जय आदिवासी युवा शक्ति जयस जिला संरक्षक दुलेश उइके, चंद्रशेखर धुर्वे, जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल प्रधान, दीपक परते, आशीष काकोडिय़ा, जिला कोषाध्यक्ष संजय युवने, जिला महामंत्री अजय सरयाम, जिला संगठन मंत्री पवन मर्सकोले, आदिवासी तिलक सिंदूर समिति अध्यक्ष बलदेव टेकाम, सचिन मेहरा, विजय कावरे, आशीष गज्जाम, पवन बामने, विक्रम परते, आशीष पटोरिया, दीपेश उइके, विनोद इवने, हरिओम धुर्वे, शिवपाल उइके आदि उपस्थित हुए।