हितग्राही मूलक योजनाओं की शिकायत त्वरित हल हों

Post by: Poonam Soni

जनपद स्तरीय बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा में निर्देश

केसला। जनपद पंचायत केसला के सभागार में एक जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन किया। बैठक में जनपद अध्यक्ष गनपत उईके (District President Ganpat Uike,), समस्त सदस्यों के अलावा सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh), सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Premshankar Verma) भी मौजूद थे। बैठक में विधायक ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित पदाधिकारियों को जानकारी दी। इस अवसर पर 15 वित्त योजनांतर्गत जनपद पंचायत स्तर की वर्ष 2020-21 एवं 21-22 के टाइड एवं अनटाइड की शासन के निर्देशानुसार क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजना पर वर्षवार-कार्यवार विचार-विमर्श कर अनुमोदन किया। विधायक ने किल कोरोना अभियान के तहत टीकाकरण की स्थिति जानी एवं आगामी साप्ताहिक टीकाकरण के कलस्टरवार शेड्यूल अनुसार संपादित कर शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश उपस्थित खंड चिकित्सा अधिकारी को दिये।
कृषि विभाग के माध्यम से प्रदाय किये जाने वाले बीज की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश उपस्थित कृषि अधिकारी को दिये। ग्रामीणों को राशन, पानी, बिजली, पेंशन और अन्य हितग्राही मूलक सहायता समय-समय पर उपलब्ध कराके शिकायतों पर त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!