इटारसी। सिटी पुलिस ने ओवरब्रिज तिराहा से हरदा निवासी एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर छह बोतल करीब साढ़े चार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ओवरब्रिज तिराहे पर अनुराग पिता रामशंकर तिवारी, निवासी हरदा को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से अवैध शराब मिली। आरोपी के पास करीब छह बोतल ;करीब 4रु5 लीटर द्ध अवैध शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत करीब छह हजार रूपए बतायी जा रही है।