समर्थन मूल्य से भी ज्यादा मिले मूंग के दाम

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कृषि उपज मंडी (agricultural produce market) में खुली नीलामी के माध्यम से एक सप्ताह में किसानों की मूंग के भाव 7325 रुपए तक पहुंच चुके हैं, जिससे मूंग के भाव में काफी बढ़ोतरी हुइ है।
कृषि उपज मंडी के सचिव उमेश बसेड़िया शर्मा (Secretary Umesh Basedia Sharma) ने बताया कि आज 27 अगस्त को मंडी में मूंग समर्थन मूल्य 7195 रुपए से भी अधिक पर बिकी है जिससे किसानों को 130 रुपए अधिक भाव मिला है, जिससे किसान के चेहरे पर खुशी देखी गयी। उन्होंने बताया कि आज मानागांव के किसान नन्हेलाल की एक बोरा मूंग 7325 रुपए के भाव से हनुमान दाल मिल ने खरीदी है। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मंडी के भारसाधक अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi) एवं मंडी प्रशासन ने अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को अच्छे भाव के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!