इटारसी। शिक्षक दिवस के अवसर पर कल विपिन जोशी स्मारक समिति द्वारा 37 वें वर्ष में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में 31 षिक्षकों का सम्मान करेगी। इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ सरस्वती पुत्र सम्मान ओलंपिक हॉकी खि़लाड़ी विवेक सागर प्रसाद के पिता एवं गजपुर प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित प्रसाद को दिया जाएगा। समिति के सचिव विनीत चौकसे ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी प्रमोद पगारे द्वारा संस्थापित एवं प्रवर्तित विपिन जोशी स्मारक समिति 37 वें वर्ष में शिक्षक सम्मान समारोह करने जा रही है। जिसमें पूर्व वर्षों के अनुसार स्थायी मुख्य अतिथि मप्र शासन के पूर्व गृह उपमंत्री विजय दुबे काकू भाई, विशेष अतिथि ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद रहेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश के साहू करेंगे। कार्यक्रम गोकुल नगर खेड़ा स्थित साईं कृष्णा रिसोर्ट में शाम 4 बजे से होगा। कार्यक्रम में इस वर्ष देश प्रदेश के चुनिंदा 31 शिक्षकों का पद प्रक्षालन कर सम्मान किया जाएगा।