इटारसी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Sam Global University) में गत दिवस देश के 5 राज्यों के 14 से 30 वर्ष के यंग इन्नोवेटर्स के लिए रीजनल इंडियन यंग इनवर्टर एंड इन्नोवेटर्स चैलेंज हंट (Regional Indian Young Inverters and Innovators Challenge Hunt) का आयोजन किया गया था।
आयोजन में सैकड़ों प्रतिभाओं ने भाग लिया। इनमें नगर इटारसी की भी एकमात्र प्रतिभा के रूप में बजरंगपुरा गांधीनगर निवासी तेजस्विनी वर्मा भी शामिल थी, जो नेशनल लेवल के टैलेंट हंट टेस्ट में अव्वल रहे विजेताओं में सबसे आगे थी। उसके अद्भुत ज्ञान का लोहा पूरे देश के प्रतिभागियों ने माना। उपरोक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) एवं भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री मुकुल कानी कर थे। उन्होंने इटारसी की होनहार तेजस्विनी वर्मा को ट्राफी के साथ ही 1,00,000 रुपए का नगद पुरस्कार ग्लोबल संस्था की ओर से प्रदान किया।