होशंगाबाद। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) क्षत्राणी इकाई होशंगाबाद द्वारा गुरूवार को बेटियों को बेटी बचाओ भविष्य बचाओ अभियान के तहत प्रशिक्षित किया गया। जिसमें आत्मसुरक्षा के बारे में सिखाया गया। साथ ही धर्मरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी गयी। यह कार्य कौशलेश प्रताप के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में शिप्रा ठाकुर, पुष्पा गहलोत, मालती कौशिक, प्रीति सिंह, सुचिता चौहान, नीलू चौहान, प्रीति सोलंकी, गीतांजलि देवड़ा, ज्योति राजपूत, सविता राजपूत, मनीता राजपूत, आरती राजपूत, सुनीता राजपूत, रितु तोमर, अंजू ठाकुर उपस्थित रहे।