इटारसी। राष्ट्र भारती हायर सैकंड्री स्कूल में तकनीक, ज्ञान, विज्ञान और कला के समन्वय से सुसज्जित प्रदर्शनी और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉलों के बाल मेले का आयोजन किया।
शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बतौर अतिथि इटारसी सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एसआई सोनाली चौधरी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. जाफर सिद्दिकी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रदर्शनी व स्टालों का निरीक्षण किया।
दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में द्वितीय दिन एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज एवं ड्रीम इंडिया स्कूल की संचालक सरोज सिंह उपस्थित रहे। बच्चों के बनाये प्रोजेक्ट मॉडल जैसे फायर हाउस अलार्म, वाटरफॉल शिवलिंग, इंडियन मैप साइन, वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम, एवं स्मोक एब्जारवर आदि को सभी अतिथियों ने बहुत सराहा।
बाल मेले में शाला के सभी बच्चों की अभिभावकों का भी आगमन हुआ। कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथियों में कई प्राइवेट स्कूलों के संचालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाला की प्राचार्या श्रीमती आरती जायसवाल ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।