नव अक्षर उल्लास नव साक्षरता की परीक्षा का आयोजन

Post by: Rohit Nage

Nav Akshar Ulas conducts new literacy test
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 22 सितंबर 2024 दिन रविवार को पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज इटारसी में नवअक्षर साथी एवं नव अक्षर उल्लास नव साक्षरता की परीक्षा का आयोजन किया गया।

संकुल के प्रभारी प्राचार्य सतीश खलको माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं नोडल अधिकारी महेश कुमार रायकवार, जन शिक्षक रामभरोस यादव, माध्यमिक विभाग से शिक्षक श्याम दीवान, श्रीमती सविता चौरे, शिक्षिका शशि शर्मा, प्राथमिक विभाग से शिक्षिका ममता शुक्ला एवं रेखा तोमर, सिंधी विद्यालय से अखिलेश दुबे एवं संगीता पटेल आदि ने उपस्थित होकर साक्षरता परीक्षा को सफल बनाया।

error: Content is protected !!