इटारसी। इटारसी क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल में जारी अंडर-15 लेदर बाल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में जीसीए क्रिकेट अकादमी और एकलव्य क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया। एकलव्य ने केवल 48 रन बनाए। जीसीए नर्मदापुरम ने लक्ष्य को बिना विकेट खोए प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच प्रज्ञान को दिया गया। मुख्य अतिथि दिनेश गोठी, उमेश त्रिवेदी, एडवोकेट अशोक शर्मा, कांमन्टेटर राकेश पांडे थे।
इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल जग्गी, सचिव अमित जायसवाल, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल राठी, स्कूल डायरेक्टर रश्मीत सिंह जग्गी, प्राचार्य श्रीमती वर्षा नायडू ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कराया। अंपायरिंग सुदेश वाजपेई और राजीव दुबे ने, ऑन लाइन स्कोरिंग शॉन ने की।