किराना व्यापारी के घर में नकाबपोशों का धावा, दस लाख का माल ले उड़े डकैत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर के किराना व्यापारी प्रकाश खंडेलवाल के घर बीती रात करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर करीब दस लाख रुपए के जेबर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। डकैतों ने आधी रात को घटना को अंजाम दिया और घर के लोगों को बांध दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका ए वारदार का मुआयना किया है।
शहर के बैंक कॉलोनी स्थित हरि संगत कॉलोनी में श्री खंडेलवान के निवास पर बीती रात ढाई बजे के करीब छह बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर करीब 8 से 10 लाख रुपये के जेवरात और 2 लाख रुपए नगदी लूट ली। घटना रात 2:30 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। डकैतों ने घर की बुजुर्ग महिलाओं को बंधक बनाकर उसके आभूषण भी छीन लिए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने घर के आस-पास रैकी की और कुछ देर बाद घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया।

error: Content is protected !!