होशंगाबाद। शनिवार को सीबीएसई कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें शांति निकेतन मोन्टेनसरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा मानसी तिवारी पिता प्रफुल्ल तिवारी ने प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। मानसी को हिन्दी संगीत में 97 अंक मिले और इंग्लिश में 72 अंक मिले हैं। मानसी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा रामचंद्र तिवारी एवं दादी चमेली तिवारी को दिया है। विदित रहे एनईएस महाविद्यालय में रामचंद्र तिवारी पूर्व प्राचार्य रहे हैं। मानसी ने बताया दादाजी ने पढ़ाई में भरपूर सहयोग किया। मैने बाहर कहीं कोचिंग की। स्कूल में शिक्षकों के पढ़ाई और घर पर दादाजी का साथ ही मेरी सफलता में सहयोगी रहा। मानसी ने बताया कि वह भविष्य में चिकित्सा के क्षेत्र में जाकर जनसेवा करना चाहतीं हैं।