होशंगाबाद। कलेक्टर प्रियंका दास ने इटारसी एवं होशंगाबाद में बीएलओ एवं सुपरवाईजर्स की बैठक ली। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे एक सप्ताह में मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य संपन्न करें। एसडीएम बीएलओ को डुप्लीकेट एंट्री, मल्टीपल एंट्री तथा डीएसई की सूचियां उपलब्ध कराएं तथा सभी बीएलओ इन सूचियों का पूरी प्रक्रिया के अनुसार परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि इन तीनों सूचियों का शत-प्रतिशत परीक्षण कर शुद्धिकरण का कार्य सभी बीएलओ को करना है। किसी भी स्थिति में किसी मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं होना चाहिए। बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के वैरीफिकेशन के बाद सूची का मिलान जन्म-मृत्यु रजिस्टर से किया जाएगा। यदि किसी भी मृत व्यक्ति का नाम सूची में मिलता है तो यह संबंधित बीएलओ की गलती मानी जाएगी तथा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीएलओ की गलती होने पर संबंधित सुपरवाइजर के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। मतदाता सूची से किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम नहीं कटना चाहिए। मतदान केंद्र के क्षेत्र में सभी नये मतदाताओं का नाम आवश्यक रूप से सूची में जोडना है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं फील्ड में जाकर दो प्रतिशत वैरीफिकेशन करेगी तथा सभी एसडीएम एवं तहसीलदार भी बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य की जांच करने के लिये दस प्रतिशत वैरीफिकेशन करेंगे।
सभी बीएलओ अधिक से अधिक फॉर्म 6,7 तथा 8 एकत्र करें। एसडीएम को निर्देशित किया कि वे इन फॉम्र्स की ऑनलाईन प्रविष्टि के लिये एक रोस्टर तैयार करें तथा इसके अनुसार ऑनलाईन प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य रिछारिया, एसडीएम होशंगाबाद वृंदावन सिंह, एसडीएम इटारसी आरएस बघेल, तहसीलदार रितु भार्गव तथा बीएलओ एवं सुपरवाईजर्स उपस्थित रहे।