हरियाली तीज पर महिलाओं को दी चूडिय़ां

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विश्व स्तनपान सप्ताह मंगल दिवस के अवसर पर वार्ड 7 के आंगनवाड़ी केन्द्र 67 एवं 106 में आज महिलाओं के विभिन्न आयोजन किये। अटल बाल पालक मुमताज बी ने हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं को चूडिय़ां पहचानायी।
शहर के वार्ड 7 स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में हुए मंगल दिवस कार्यक्रम में हरियाली तीज पर्व मनाया गया। इस अवसर पर अटल बाल पालक मुमताज बी ने महिलाओं को चूडिय़ां पहनायी। कार्यक्रम में रेखा मालवीय, वर्षा पवार के अलावा शहरी आजीविका मिशन की सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर महिलाओं के मध्य स्तनपान विषय पर उपयोगी चर्चा की गई। चर्चा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता मैथिल, आरती बानखेड़े, सहायिका सरला मेहरा, ममता मालवीय, रंजना मेहरा भी उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!