लोहार समाज ने मनायी विश्वकर्मा जयंती

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विश्वकर्मा लोहकार समाज ने भी भगवान विश्वकर्मा की जयंती श्रद्धा से मनायी। श्री हनुमानधाम मंदिर परिसर के सत्संग भवन में सत्संग, हवन, भंडारे के साथ कार्यक्रम हुए।
श्री विश्वकर्मा जयंती लोहकार समाज ने श्रद्धा से मनायी। इस अवसर पर सुबह श्री विश्वकर्मा जी की मूर्ति की स्थापना पूरे विधि-विधान से की गई। उनकी पूजा-अर्चना से जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परिसर में हवन, अभिषेक एवं महाआरती का आयोजन भी किया गया। विश्वकर्मा जयंती समारोह के अंतर्गत सत्संग भवन में दोपहर से शाम तक समाज की महिलाओं के सत्संग, भजन-कीर्तन भी चले। महिलाओं के धार्मिक सत्संग के साथ ही भगवान श्री विश्वकर्मा का भंडारा भी आयोजित किया गया जिसमें लोहकार समाज के शहर और आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में सदस्य शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से शाम तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर समाज के संगठन सदस्य शंकरलाल विश्वकर्मा ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा की प्रेरणा से आज जमारे भारतवर्ष ने इतनी आधुनिक तरक्की की है कि सुई से लेकर हवाई जहाज तक निर्माण देश में हो रहा है।

error: Content is protected !!