इटारसी। राजस्व विभाग(Revenue Department), नगर पालिका(Nagarpalika) और पुलिस(Police) के ट्रैफिक(Traffic) अमले की संयुक्त टीम(Joint team) ने NH-69 भैरव बाबा मंदिर के सामने, धौखेड़ा तिराहे पर बिना मास्क लगाए वाहन चालकों और बिना पर्याप्त कागजात के वाहन संचालन पर चालानी कार्रवाई की।
तहसीलदार तृप्ति पटेरिया(Tehsildar Trapti Pateria) और सब इंस्पेक्टर नागेश वर्मा(Sub Inspector Nagesh Verma) के साथ नगरपालिका(Nagarplika) की टीम ने धौखेड़ा तिराहे पर अनेक दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को रोककर यह कार्रवाई की है। जिन वाहन चालकों के पास मास्क नहीं थे, उनको मास्क भी दिए गए, साथ ही कुछ वाहन चालक वाहन पर मोबाइल से बात करते देखे गए जिन पर जुर्माना भी किया गया। कुछ लोगों को नियमों का पालन करने की समझाइश देकर भी छोड़ा गया है। नेशनल हाईवे पर और बाजार में इस तरह की कार्रवाई लगातार की जा रही है।