आंदोलनकारी 35 ग्रामीणों पर पथरोटा थाने में मामला दर्ज

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बुधवार को इटारसी-धरमकुंडी मार्ग (Itarsi-Dharamkundi Marg)को तीन घंटे तक रोकने के अपराध में पथरोटा (Pathrota) थाने में 35 अज्ञात महिला-पुरुषों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मनीष (Manish) पिता सुंदरलाल श्रीवास्तव(Sunderlal Srivastava) 32 वर्ष, निवासी पुरानी इटारसी (Old Itarsi)की शिकायत पर 35 अज्ञात महिला-पुरुषों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। हास्यास्पद बात तो यह है कि पुलिस भी करीब ढाई घंटे वहां रही और आंदोलनकारियों से बातचीत की। बावजूद इसके पुलिस को नहीं पता कि आंदोलनकारी कौन थे, और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार मेन रोड जुझारपुर में अज्ञात महिला-पुरुषों ने लगभग 35 की संख्या में एक राय होकर सार्वजनिक र्मा को अवरुद्ध किया था। इनके खिलाफ धारा 341,147 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बता दें कि ग्राम जुझारपुर और देहरी के ग्रामीणों ने रोड निर्माण में हो रही देरी के विरोध में बुधवार को जुझारपुर रेलवे क्रासिंग (Jujharpur Railway Crossing)के पास रोड पर बैठकर चक्काजाम कर दिया था और वे लोक निर्माण विभाग के एसडीओ (SDO)से बातचीत करने के बाद ही सड़क से उठे थे। हालांकि रात के वक्त ही विभाग ने इस रोड पर कुछ स्थानों पर मुरम डालकर असंतोष को कम करने का प्रयास अवश्य किया। लेकिन बुधवार को ही रात 9:27 बजे पथरोटा थाने में आंदोलनकारियों पर मामला भी दर्ज हो गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!