श्रीराम कथा प्रवचनकर्ता शास्वत महाराज का आत्मीय स्वागत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्री द्वारिकाधीश (बड़ा) मंदिर (Shri Dwarkadhish (Big) Temple) में श्री रामजन्म महोत्सव समिति (Shri Ram Janma Mahotsav Samiti) द्वारा आयोजित श्री रामजन्म महोत्सव समारोह के प्रवचनकर्ता पूज्य श्री शाश्वत महाराज का इटारसी आगमन हुआ।
न्यास कॉलोनी स्थित वृंदावन पैलेस (Vrindavan Palace) में महाराज अपने साथियों सहित पधारे, जहां आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक डॉ सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में संरक्षक प्रमोद पगारे, अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया, कार्यकारी अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा, सचिव पं.अशोक शर्मा, शरद गुप्ता, अशोक खंडेलवाल, अंशुल अग्रवाल, जगदीश मालवीय एवं पंकज चौरे ने महाराजश्री का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मातृ शक्ति श्रीमती परमजीत कौर छाबड़ा, श्रीमती मंजु गुप्ता, श्रीमती ऊषा खंडेलवाल, दिव्या, अरुणा सहित अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे। बता दें कि आज शनिवार शाम साढ़े 7 बजे से बड़ा मंदिर परिसर में पूज्य महाराज श्री प्रवचन देंगे। आयोजन समिति ने शहर के धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!