बनखेड़ी। आध्यात्म सरोवर के राजहंस, प्रातः स्मरणीय, संत शिरोमणि आचार्य प्रवर गुरूवर 108 विद्यासागर महा मुनिराज ससंघ का मंगल विहार चल रहा होशंगाबाद जिले के शोभापुर के पास बामरी में विराजमान है। विहार की संभावित दिशा बनखेड़ी से होकर गुजरेगी। इसी तारतम्य में गुरुवर विद्यासागर मुनिराज ससंघ का बनखेड़ी़ नगर में 8 जुलाई के बीच प्रवेश संभावित है संत शिरोमणि की भव्य आगवानी के लिए संपूर्ण बनखेड़ी की जैन समाज पलक पावडे बिछाए गुरुवर के दर्शनों की अभिलाषी है। बनखेड़ी़ की जैन समाज में और सर्व समाज में काफी हर्ष का माहौल व्याप्त है। इस तारतम्य में दिगंबर जैन समाज ने भव्य तैयारियां भी प्रारंभ कर दी है। संभवतः 8 जुलाई को सुबह 7:30 बजे गुरूवार को बाचावानी तिग्ड्डा पर भव्य आगवानी की तैयारी की जा रही है।