अभिनेत्री ईशा मालवीय ने मुस्कान संस्था में बच्चों संग समय बिताया और डांस किया

Post by: Rohit Nage

Actress Isha Malviya spent time and danced with children at Muskan Sanstha.

इटारसी। अभिनेत्री ईशा मालवीय आज यहां मुस्कान संस्था पहुंची। यहां उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया और डांस किया। इस अवसर पर मुस्कान संस्था के बच्चों ने उनके स्वागत में गीत गाया।

ईशा मालवीय ने बच्चों को कहा कि उम्मीदों की उड़ान रखना और अपने आप को जिंदगी में आगे बढऩे के लिए तैयार रखना होगा। मैंं अनेक सामाजिक संस्थाओं में गई किन्तु आज मुस्कान के बच्चों की मुस्कान देखकर मुझे अच्छा लगा। अब नियमित संस्था से जुड़ी रहूंगी।
मुस्कान संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने बताया ईशा मालवीय जिनको 2018 में शान ऑफ मध्य प्रदेश के सम्मान से नवाजा गया एवं 2019 में मिस टीन इंडिया वल्र्ड वाइड के सम्मान से नवाजा गया।

हाल ही में बिग बॉस और उड़ारिया जैसे बड़े टीवी शोज में ईशा मालवीय की एहम भूमिका भी रही है। कई हिट गाने भी ईशा द्वारा फिल्माये हैं जिसमे पांव की जुत्ती ने ऐतिहासिक उपलब्धता हासिल की है। आज मुस्कान परिवार में आपका स्वागत कर हम हर्षित हंै।
इस अवसर भोपाल से आये भगवान सिंह ठाकुर, अधीक्षक ऋतु राजपूत, विशाखा अंजीकर, विक्रम सिंह, नितिन वर्मा, लक्की लखानी, मोना जॉनसन, ज्योति राव, निकिता मालवीय, कृष्ण केवट, अर्चना मालवीय उपस्थित थे।

निराशा को हावी न होने दें

ईशा मालवीय ने बताया कि पहले उनकी डांसिंग में रुचि थी, फिर मॉडलिंग में आयीं। अभी उनके बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं जो पाइप लाइन में हैं। उन्होंने कहा कि हरेक के जीवन में एक समय ऐसा आता ही है कि जब हमें लगता है कि हम प्रयास करके थक गये हैं, निराशा हावी होने लगती है, लेकिन हमें कभी निराशा को हावी नहीं होने देना है। उन्होंने खुद अनगिनत ऑडिशन दिये लेकिन हिम्मत नहीं हारी। आज अपने माता-पिता के आशीर्वाद और दर्शकों के प्यार की बदौलत बेहतर मुकाम हासिल किया है। नर्मदापुरम की निवासी ईशा मालवीय जब 11 वी में थी, तभी उनके पास टीवी सीरियल उडारिया का ऑफर आ गया था। उस वक्त लॉकडाउन चल रहा था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!