इटारसी। अपर कलेक्टर मनोज सरेआम(Additional Collector Manoj Sareaam) ने आज यहां रेस्ट हाउस में कोरोना जागरुकता (Corona awareness) संबंधी बैठक की। इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश अपर कलेक्टर ने दिये हैं। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बाजार में बहुत अधिक भीड़ न हो, इसके लिए प्रयास हों, लोग मास्क लगाने के प्रति जागरुक हों, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन हो रहा हो। वर्तमान में दुर्गा उत्सव (Durga Utsav) चल रहा है। दुर्गा पंडालों में भीड़ न हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा हो, सेनेटाइजर का उपयोग हो रहा हो, मंदिरों में भक्तों को सुरक्षित तरीके से दर्शन कराये जा रहे हैं या नहीं, इन सबके लिए अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग करके निरीक्षण करना होगा। इसके अलावा बाजार में यदि ग्राहक, दुकानदार और उनके कर्मचारी बिना मास्क दिखाई दें तो चालानी कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोरोना से बचाव के लिए सख्ती अपनानी पड़े तो यह किया जाए। नगर पालिका को निर्देश दिये कि दुर्गा प्रतिमा स्थल के आसपास सफाई, सेनेटाइजेशन का पर्याप्त ध्यान रखा जाए। शहर के वार्डों में भी सेनेटाइजर का पर्याप्त छिड़काव किया जाए।