इटारसी। अधिवक्ता संघ इटारसी कल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और अधिवक्ता अशोक साहू (Ashok Sahu) को श्रद्धांजलि देगा।
संघ के अध्यक्ष संतोष गुरयानी (Santosh Guryani) ने बताया कि 18 जनवरी, मंगलवार को दोपहर 3 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अभिभाषक कक्ष में किया गया है। उन्होंने संघ के सदस्यों से इसमें पहुंचकर श्री साहू को श्रद्धांजलि देने का अनुरोध किया है।