इटारसी। दशनाम गोस्वामी युवा संगठन जिला नर्मदापुरम के तत्वावधान में 12 मई को जगद्गुरु आदि शंकराचार्य का जयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
रविवार 12 मई को श्री द्वारिकाधीश मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मुख्य समारोह स्थल पं.भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में संपन्न होगी। यहां महाआरती, पूजन एवं सम्मान समारोह तथा अतिथि उद्बोधन के बाद भोजन प्रसादी का कार्यक्रम होगा। संगठन के कन्हैया गोस्वामी ने इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह गणमान्यजनों से किया है।