इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव व मध्यप्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी संजय कपूर 24 मई बुधवार को नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में पहुंचेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता व कांग्रेस मीडिया विभाग नर्मदापुरम प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय ने बताया कि एआईसीसी सचिव व सहप्रभारी संजय कपूर प्रात: 10 बजे पिपरिया, दोपहर 12 बजे सोहागपुर, दोपहर 2:30 बजे बाबई, शाम 4:30 बजे सिवनी मालवा में पहुंच कांग्रेसजनों से मुलाकात करते हुए संगठनात्मक चर्चा करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पराजसिंह पटेल ने कहा कि नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले के कांग्रेसजन प्रमुखता से पिपरिया, सोहागपुर, बाबई, सिवनी मालवा में आयोजित बैठकों में उपस्थित रहें।