कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव उद्यान स्थापित

कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव उद्यान स्थापित

सोहागपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को गति देने के लिए शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय में उद्यान स्थापित कर पौधरोपण किया गया। महा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव हमीर सिंह चंदेल, प्राचार्य डॉ एनके नीखरा सहायक प्राध्यापक डॉ राधेश्याम रघुवंशी ,डॉ विजय कुशवाहा ,सैयद हामिद अली , डॉ जे एल पटेल ,अरविंद शर्मा ,डॉ ए आर कुरेशी, दौलतराम कुशवाहा, जी एस ठाकुर, डॉ राजेश विश्वकर्मा ,विनय कुमार गिल्ला , एसएन पटेल ,आसिया खान, डॉ अभिषेक चौहान ,नीलोफर खान, श्रीमती पूजा पटेल, विवेक तिवारी ,अभिनव पालीवाल विवेकानंद दुबे, शालीगराम सूर्यवंशी, राजा कुरेले, आदि ने उद्यान में जासौंन , कनेर, गुलाब, चंपा एवं अन्य फूलों के पौधे रोपे । हर घर तिरंगा कार्यक्रम से एनसीसी एवं एनएसएस के बच्चों को जोड़ा गया है। सहायक प्राध्यापक राजेश शुक्ला ने बताया हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 8 अगस्त को महाविद्यालय परिसर से तिरंगा जागरूकता रैली निकाली जाएगी । इसी के साथ 10 अगस्त को बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!