स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं और सरकारी दफ्तरों में भी मनी लोकतंत्र की वर्षगांठ

Post by: Rohit Nage

Anniversary of money democracy in schools, educational institutions and government offices also
Nagar Palika
np hbad
MANDI (1)
Aaditya
ARPIT JAIN (1)
IMG-20250124-WA0010
IMG-20250125-WA0558
Mayank (1)
PRASHANT AGRAWAL (1)
RAKESH JADHAV
PlayPause
previous arrow
next arrow
  • नोबल कम्प्यूटर संस्थान और बचपन स्कूल में बुजुर्ग नागरिकों ने किया झंडावंदन

इटारसी। गणतंत्र दिवस पर जहां शहर में मुख्य समारोह हुए, वहीं स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में भी लोकतंत्र की वर्षगांठ मनायी गयी।

बचपन प्ले स्कूल और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस देशभक्ति के रंग में डूब कर मनाया गया। इस मौके पर डायरेक्टर दीपक दुगाया, स्कूल हेड मंजू ठाकुर की उपस्थिति में स्कूल सहयोगी 60 वर्षीय श्रीमती प्रेमा कैथवास एवं कपिल राज ने ध्वजारोहण किया।

अतिथियों के स्वागत उपरांत छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें डांस, कविता गीत आदि थे। संचालन श्रीमती रश्मि खरे और आभार जागृति पोपली ने किया। नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी में 85 वर्षीय श्रीमती मुमताज शब्बा खान मंसूरी ने ध्वज फहराया। इस मौके पर नोबल कंप्यूटर संस्थान के संचालक दीपक दुगाया, सेंटर मैनेजर मंजू ठाकुर, रिजवान मंसूरी, कपिल राज सहित फैकल्टी और स्टुडेंट उपस्थित थे। श्रीमती मंसूरी के स्वागत उपरांत स्टूडेंट ने विभिन्न देशभक्ति के प्रोग्राम किए। मीना मालवीय और राधा शर्मा ने देशभक्ति गीत गाया। संचालन अपर्णा दास और आभार उत्कर्ष नागे ने किया।

गर्ल्स स्कूल पुरानी इटारसी

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी में ध्वज फहराया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी में विशेष अतिथि जिम्मी कैथवास पार्षद वार्ड 6, मयंक मेहतो मंडल अध्यक्ष पुरानी, अशोक मालवीय मंडल पिछड़ा वर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि जिला व्यापार नर्मदापुरम, अरुण चौधरी विधायक प्रतिनिधि कन्या विद्यालय पुरानी इटारसी उपस्थित रहे।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आजादी के महत्व को समझना होगा, हमें संविधान के महत्व को समझना होगा, उन्होंने समस्त स्टाफ और बच्चों से पूछा की यह बात तो सभी जानते हैं कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ, परंतु हमारा देश कब गुलाम हुआ, और कैसे गुलाम, हुआ हमें इसका भी अध्ययन करना होगा। सांसद ने कहा कि मैं पिछली बार खिलाड़ी बच्चों से मिलने आया था। विद्यालय के इन खिलाड़ी छात्रों के लिए मैंने 1,50000 की राशि स्वीकृत कर दी है, जिससे बच्चे और अच्छा खेल कर प्रदर्शन कर सकेंगे।

सांसद ने राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले चार खिलाडिय़ों आशु जैसवाल, प्रेरणा मालावीय, वंशिका यादव, 26 खिलाड़ी छात्र राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी, मोगली उत्सव, बाल उत्सव, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागी को फाइल, टी-शर्ट, नेकर सेट, शूज, भेंटकर सम्मानित किया। अशोक मालवीय विधायक प्रतिनिधि ने 18 बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रैकसूट अपर भेंट किए। प्राचार्य सपना गिरधारी ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्ष वर्ष की गतिविधियों में छात्र एवं छात्राओं की उपलब्धियां एवं वर्ष की गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में सुरेश अहिरवार, बृजकिशोर धुर्वे, विवेक साहू, महेश पाली, विश्वनाथ तिवारी, अशोक मालवीय, मयंक महतो ने बच्चों को आशीष वचन प्रदान कर प्रमाण पत्र वितरित किए। संचालन श्रीमती गीता चौधरी, अश्विनी मालवीय, रेखचंद्र प्रजापति ने किया।

मां नर्मदा कैंपस में लहराया तिरंगा

मां नर्मदा स्कूल एवं महाविद्यालय के कैंपस में आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा लहराकर, 76 वॉ गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका बिल्लौरे शिक्षिका ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। स्कूल की छात्रा सुदीक्षा साहू, जान्हवी गोथवाल, अश्विनी देव एवं तेजस कुच्छाया ने गणतंत्र दिवस पर भाषण एवं कविता का वाचन किया। सभी बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ जय भारत के नारे लगाकर शाला प्रांगण को जयघोष की ध्वनि से गुंजित कर दिया। इसी के साथ सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया।

पत्रकार भवन में झंडावंदन

श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में नर्मदापुरम पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) ने गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर सुश्री मंजू ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे, वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिहानी, रोहित नागे, राजेश दुबे, प्रदीप तिवारी, कृष्णा राजपूत, विनीत चौकसे, सुधांशु मिश्रा, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, संजीव यादव, शिक्षक सुनील दुबे, राजकुमार बावरिया, सुरेन्द्र राजपूत, रामबाबू अहिरवार, मंगेश यादव, खेमराज परिहार, दिलीप शर्मा, पुनीत मालवीय सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

B.B.M college Sukhtawa
Bharagda School
BORI
EXCIZE ITARSI
GIRLS COLLEGE (2)
Kesla Panchayat
MAHILA BAL VIKAS ITARSI
MGM CLLEGE
PHE
Pipaldhana
TARONDA (1)
UTKRASHTH KESLA
VAN SAMITI ITARSI
Van Samiti Kesla
previous arrow
next arrow
error: Content is protected !!