
इटारसी में 12 दिन बाद मिला एक और कोरोना संक्रमित
इटारसी। वर्ष ने जाते-जाते शहर में कोरोना का प्रवेश करा दिया है। साईं फाच्र्यून सिटी निवासी रेलकर्मी में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इस 44 वर्षीय रेलकर्मी को अस्पताल में भर्ती कर लिया है, और परिवार के सदस्यों का भी सेंपल लिया जा रहा है।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिजन को की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने की जानकारी दी। शहर में दिसंबर माह में यह कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला है। इससे पूर्व इसी माह के दूसरे हफ्ते में पुरानी इटारसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था।
गुरुवार को रेलकर्मी के पॉजीटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने कर दी है। एसडीएम ने बताया संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती कर उपचार प्रारंभ कर दिया है। परिवार को होम क्वारेंटिंन रहने को कहा है। परिजन के भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये जाएंगे। रेलकर्मी के ट्रेवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी निकाली जा रही है।