नर्मदापुरम। सीपीसीटी परीक्षा (CPCT Exam) वर्ष 2023 के लिए के लिए प्रशिक्षण कोर्स (Training Course) कार्यालय कलेक्टर (Office Collector) जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी नर्मदापुरम (District E-Governance Society Narmadapuram) के अंतर्गत स्थापित ई-दक्ष केंद्र में प्रशिक्षण सत्र 16 मई से आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए पंजीयन ई-दक्ष केंद्र नर्मदापुरम में कार्यदिवसों में 16 मई तक सोमवार से शुक्रवार प्रात: 10 से शाम 05 बजे तक किये जा सकेंगे।
वरिष्ठ प्रशिक्षक ई दक्ष केंद्र अतुल पाठक (Atul Pathak) ने बताया कि सीपीसीटी प्रशिक्षण सत्र जिसकी कुल अवधि 45 घंटे होगी, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 होगी। प्रशिक्षण के लिए शुल्क 1000 रुपए अभ्यर्थी द्वारा देय होगा। प्रशिक्षण हेतु स्थान सीमित हैं, इच्छुक अभ्यार्थी 9340771945, 9977262711 ई- दक्ष केंन्द्र नर्मदापुरम से संपर्क कर सकते है।