---Advertisement---

अधिकारियों को बैच लगाकर मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 दिसंबर को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय (District Sainik Welfare Office) नर्मदापुरम (Narmadapuram) के तत्वावधान में झंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को झंडा लगाकर उनसे दान राशि एकत्र की। इस दान राशि से शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने अपर आयुक्त आर पी सिंह (RP Singh), जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा (Ashutosh Mishra) सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को झंडा दिवस पर बैच लगाया गया। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर अनुराग सक्सेना (Anurag Saxena) (सेनि), कैप्टन बलराम राणा (Balram Rana)(सेनि), कल्याण संयोजक हवलदार सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव(Surya Prakash Srivastava) (सेनि) और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि देश की रक्षा एवं सुरक्षा के दौरान शहीद सैनिकों को स्मरण करने व उनके आश्रितों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए 7 दिसंबर को पूरे भारत में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!